Asus ZenFone Max Pro M1 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। जरूरत पढ़ने पर यूजर्स एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
फीचर की बात करें तो इस हैंडसेट में 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यहा फोन स्टॉक एंड्राइड Oreo पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे में दिए गए हैं पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ और फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है।गौरतलब है कि इससे पहले Asus ने अपने स्मार्टफोन ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लगाया था। इस पर ग्राहकों को ऑफर भी दिया जा रहा था।