scriptलॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट | Asus Zenfone 5Z with dual camera setup launched | Patrika News
मोबाइल

लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट

इस हैंडसेट में एप्पल के ऐनीमोजी की तरह ही जेनीमोजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Jun 14, 2018 / 02:53 pm

Vineeta Vashisth

asus

लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट

नई दिल्ली: आखिर कार Asus Zenfone 5Z को यूरोप में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अब 15 जून को जापान में लॉन्च किया जाएगा। जेनफोन सिरिज के इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस हैंडसेट में एप्पल के ऐनीमोजी की तरह ही जेनीमोजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: ये Smartphone चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, आपका फोन बर्बाद कर देगा ये वायरस

इस हैंडसेट को असूस की वेबसाइट से प्री-ऑडर किया जा सकता है। साथ ही यह दो कलर वेरिएंट स्पेस सिल्वर और शायनी ब्लैक में उपलब्ध होगा। जापान में इस डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ही पेश किए जाएंगे। जापान में इसकी कीमत JPY 75,384 (करीब 46,100) रुपये है।
यह भी पढ़े: Paytm सेल का आखिरी दिन, इन 5 गैजेट्स पर मिलेगा सबसे भारी डिस्काउंट

Asus Zenfone 5Z स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुल एचडी (1080×2246 पिक्सल) है जिसका रेज्यूलेशन 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है। इसमें क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ AIE (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। यह हैंडसेट 3 वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में आएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेंसर है जिनमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रांट कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो