फोन के फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है,जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है,जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 36,999 रुपये रखी गई है।
फोन एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ , 4G LTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट है। वही फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे दमदार फीचर भी दिए गए हैं। फोन में पावर के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। बताते चले कि अभी तक इस फोन के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की ही सेल भारत में की गयी है। पहली बार 8 जीबी रैम को बिक्री में लगाया जा रहा है। यानी ग्राहकों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है।