scriptएपल वॉच के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए! | Apple Watch users report skin rashes on wrists | Patrika News
मोबाइल

एपल वॉच के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए!

रिस्ट के लिए हार्मफु ल साबित हो रही है एपल वॉच, कईयों की कलाई जली तो कई के हुए छेद

Jul 11, 2015 / 10:38 am

Anil Kumar

Apple Watch

Apple Watch

यदि आप भी एपल वॉच के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए। दरअसल, एपल वॉच का फीडबैक अच्छा नहीं आ रहा है। यह वॉच कलाई के लिए हार्मफु ल साबित हो रही है, जबकि इसे फिटनेस इंप्रूव करने के तौर पर जाना जा रहा था। वॉच यूजर्स की मानें, तो उनकी कलाई पर जलने के निशान तक हो गए। कई लोग एलर्जी के शिकार हो गए। यूजर्स ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर अपनी जख्मी कलाई के फोटो शेयर किए हैं, जिनमें बर्न मार्क्स से लेकर रेशेज भी नजर आ रहे हैं। यूजर्स को रेडनेस, स्वैलिंग, इचिंग और दूसरी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही है। साथ ही फिजीशियन से कंसल्ट करना पड़ रहा है। यूजर्स के फीडबैक के बाद वॉच की बिक्री पर भी असर देखने को मिल रहा है। बिक्री में तेजी से गिरावट आ रही है।


Apple Watch1


रिस्ट पर रिएक्शन
Apple Watch को लेकर यूजर्स को मई से प्रॉब्लम शुरू हुई। वॉच के रिएक्शन रिस्ट पर दिखने लगे। इसके बाद यूजर्स ने निगेटिव पार्ट को बयां करना शुरू दिया था। यूजर्स का कहना है कि वॉच के नीचे लगा सेंसर इस समस्या के लिए जिम्मेदार है। वॉच के स्पोट्र्स मॉडल में इस तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स वॉच को टाइट पहनने से भी बचते हैं। कुछ ने अफसोस जताया है कि रेडनेस और इचिंग के कारण हम इस घड़ी को उतने शौक से नहीं पहन पा रहे हैं।

Apple Watch2


वॉच को लेकर ट्वीट
आज एपल वॉच नहीं पहनी, रिस्ट पर जला हुआ निशान है, कोई और ऎसा है क्या।
-डिनैली

एपल वॉच ने मेरी कलाई पर छोटा छेद कर दिया है और चारों तरफ रेड मार्क हो गए हैं।
-एंड्रू टेरी

वाकई एपल वॉच जला रही है। उसकी स्ट्रिप भी एजर्ली करने वाली है।
-पॉल फे ब्रेटी

Apple Watch3


क्या कहता है एपल
इधर कंपनी का कहना है कि ऎसे बहुत कम लोग है, जिन्हें इस तरह की प्रॉब्लम हो रही है। हम इस समस्या का कारण खोजकर सही कर देंगे। एपल ने कमेंट में कहा कि इसका दूसरा कारण मौसम की समस्या भी हो सकती है। कई लोगों को एलर्जी और पसीना आना भी इस समस्या से जुड़ा कारण हो सकता है। वॉच को ज्यादा टाइट या ढीला बांधना भी समस्या की वजह हो सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / एपल वॉच के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए!

ट्रेंडिंग वीडियो