scriptApple के फोटोग्राफी चैलेंज का विनर बना यह भारतीय, दंग रह जाएंगे फोटो देख कर | Apple unveils the best photos from the Shot on iPhone Macro Challenge | Patrika News
मोबाइल

Apple के फोटोग्राफी चैलेंज का विनर बना यह भारतीय, दंग रह जाएंगे फोटो देख कर

Apple ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित इंजीनियर को इनाम दिया है। उन्होंने एप्पल के Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज को जीता है।

Apr 15, 2022 / 03:00 pm

Bani Kalra

iphone_13_winner.jpg

Apple अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। कंपनी में स्मार्टफोन अपनी फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए काफी ज्याद पसंद किये जाते हैं । अब Apple के Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज प्रतियोगिता के रिजल्ट आ गए हैं। Apple ने Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज के लिए 25 जनवरी 2022 से एंट्री को एक्सपेप्ट करना शुरू कर दिया था। चैलेंज में भाग लेने वालों के लिए 16 फरवरी 2022 तक एंट्री रखी गई थी। इस प्रतियोगिता को भारतीय ने जीता है। इस चैलेंज में कोल्हापुर (महाराष्ट्र )के प्रज्वल चौगुले (Prajwal Chougule) ने जीता है जोकि एक इंजीनियर हैं। वो Apple के Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज के टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे 9 और विनर्स के साथ अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में अन्य विनर्स चीन, हंगरी, इटली, स्पेन, थाइलैंड और अमेरिका से हैं।

 

Apple ने Prajwal Chougule के विनिंग फोटो को अपनी ऑफिशयल वेबसाइट पर फीचर किया जाएगा। इसके अलावा इस फोटो को ऐपल के इंस्टाग्राम हैंडल और सेलेक्टेड शहरों के बिलबोर्ड्स पर दिखाया जाएगा। Prajwal Chougule ने अपने iPhone 13 प्रो के मैक्रो लेंस का यूज करके एक मकड़ी के जाले पर ओस की बूंदों को क्लिक किया था। ये ओस की बूँदें मोतियों की तरह लग रही थी इस दौरान उन्हें मकड़ी का जाल दिखाई दिया और उन्होंने ये फोटो अपने iPhone 13 Pro से क्लिक कर लिया। यह फोटो काफी बेहतरीन नज़र आ रही है। फोटो को लेकर Prajwal Chougule ने कहा कि वे, प्रकृति से प्यार करते हैं और सुबह वॉक पर निकलना उन्हें काफी पसंद है।

apple.jpg
इस कॉन्टैस्ट को एक्सपर्ट्स जज के इंटरनेशन जजों ने जज किया था। चैलेंज फोटोग्राफी में iPhone 13 Pro Max के मैक्रो कैमरा सेंसर को हाइलाइट करना था। इन फोटो को विनर्स के देश में भी फीचर किया जाएगा। फोटोग्राफी में iPhone 13 Pro Max के मैक्रो कैमरा सेंसर को हाइलाइट करना था। Apple के इस चैलेंज में फोटोग्राफर्स को iPhone 13 Pro या iPhone 13 Pro Max के मैक्रो लेंस से फोटो क्लिक करना था अगर इन फोटो को देखें तो पायेंगे कि फोटोग्राफी के मामले में iPhone का कोई मुकाबला नहीं है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Apple के फोटोग्राफी चैलेंज का विनर बना यह भारतीय, दंग रह जाएंगे फोटो देख कर

ट्रेंडिंग वीडियो