यह भी पढ़ें
Oneplus 6T का टीजर हुआ जारी, इस दिन होगा लॉन्च
रिपोर्ट की माने तो एप्पल ने इस बार के आईफोन में सबसे बड़ी बैटरी iPhone XS Max में दी है, जो 3174 एमएएच बैटरी वाला है। जबकि इस बार के iphone xs में पिछले साल के iPhone X से भी छोटी बैटरी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ईन आईफोन्स के बैटरी को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन चीन में सर्टिफिकेशन के लिए वहां के नियमों के मुताबिक, iPhone की बैटरी के बारे में बताना जरूरी है। इसके मुताबिक iPhone XS में 2658 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें