scriptSamsung Galaxy M20 को आज मुफ्त में पाने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स | Amazon offer to win Samsung Galaxy M20, know how | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy M20 को आज मुफ्त में पाने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स

Amazon पर रोजाना चल रहा क्विज प्रतियोगिता
आज के क्विज प्रतियोगिता में Galaxy M20 जितने का मौका
क्विज को केवल अमेज़न ऐप पर ही खेला जा सकता है

May 02, 2019 / 11:48 am

Vishal Upadhayay

samsung

Samsung Galaxy M20 को आज मुफ्त में पाने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon) ऐप पर रोजाना क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आज की क्विज में आप Samsung galaxy m20 स्मार्टफोन जीत सकते हैं जिसकी शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। इसे जितने के लिए आपको पूछे गए पांच आसान से सवालों का जवाब देना होगा। आज की इस क्विज में आप सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हिस्सा ले सकते हैं। ध्यान रहे इस क्विज को केवल अमेज़न ऐप पर ही खेला जा सकता है। विजेता की घोषणा 31 मई को की जाएगी।

यह भी पढ़ें

अमरीका में हुई 5G नेटवर्क की टेस्टिंग, 2 घंटे की HD मूवी को सिर्फ 10 सेकंड में कर सकेंगे डाउनलोड

बता दें अमेज़न पर चल रहा ये क्विज केवल 2 मई 2019 के लिए ही है। चार घंटों के इस क्विज में आप पूछे गए सवालों का जवाब देकर Galaxy M20 जीत सकते हैं। हालांकि विजेता का चुनाव लकी ड्रॉ से होगा। ऐसे में इस स्मार्टफोन को जीतने का मौका किसी एक ही भाग्यशाली विजेता को ही मिलेगा। Galaxy M20 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें

Reliance Jio ला रहा नया App, एक साथ उठा सकेंगे ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट्स की सुविधाएं

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो (1080X2340) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और जी71 जीपीयू के साथ आता है। Galaxy M20 भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy M20 को आज मुफ्त में पाने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो