ट्रिपल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को इसी साल 69,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। अभी इसकी कीमत अमेज़न पर 64,999 रुपये है। सेल के दौरान अगर इस हैंडसेट पर 10,000 रुपये का छूट मिलेगी तो ग्राहक इसे 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा हाल में ही लॉन्च हुए Oneplus 6 पर भी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Huawei P20 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर वावे हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में 6 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल, दूसरा 40 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इस फोन में किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।