Huawei P20 Lite ऑफर्स Huawei P20 Lite पर मिल रहे 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा 8990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक इस स्मार्टफोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं। अगर ग्राहक खरीदारी के दौरान एचडीएफसी बैंक के क्रार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Huawei P20 Lite के स्पेसिपिकेशन हुवावे पी20 लाइट 5.8 इंच का फुल-एचडी प्लस आरजीबीडब्ल्यू फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2244 पिक्सल है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। हुवावे पी20 लाइट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।