एयरटेल के Priority 4G Network को मौजूदा एयरटेल या नॉन-एयरटेस यूजर्स एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मौजूदा पोस्टपेड प्लान को एयरटेल के 499 रुपये या उससे ऊपर के किसी प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी Pririty 4G SIM की डिलिवरी यूजर्स को घर पर ही कर रही है।
गौरतलब है कि Airtel अपने ग्राहकों को 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस दे रहा है। इसके साथ ही ग्रहाकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा हर दिन 2 जीबी डाटा और कुल वैधता के दौरान 300 एसएमएस फ्री में मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
BSNL ने 599 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 5GB Data और अनिलिमिटेड कॉल
हाल ही में Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 251 रुपये वाला नया Prepaid Plan लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 50GB डेटा की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इस प्लान को खास करके वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए पेश किया है। फिलहाल इस प्लान में वैधता कितनी है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। यूजर्स इस प्लान को मौजूदा पैक के साथ ऐड कर सकते हैं। इस प्लान की बाजार में सीधी टक्कर Jio के 251 रुपये वाले प्लान से होगी। जियो के इस पैक में हर दिन 2GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 51 दिनों की है।