scriptनवरात्रि पर सबको पछाड़ेगा Airtel का ये प्लान, 4GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉल | Airtel launched new data plan | Patrika News
मोबाइल

नवरात्रि पर सबको पछाड़ेगा Airtel का ये प्लान, 4GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

टेलीकॉम कंपनी भारती Airtel ने नवरात्रि के लिए एक स्पेशल प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड (लोकल व STD) कॉल और हर दिन 4 जीबी डाटा मिलेगा।

Oct 09, 2018 / 02:44 pm

Pratima Tripathi

airtel

नवरात्रि पर सबको पछाड़ेगा Airtel का ये प्लान, 4GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने नवरात्रि के लिए एक स्पेशल प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड (लोकल व STD) कॉल और हर दिन 4 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। हालांकि इस प्लान को सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह प्लान वोडाफोन के 279 रुपये वाले पैक को टक्कर देने वाला है।
यह भी पढ़ें

BSNL का धाकड़ प्लान, 2 रुपये में मिल रहा 1GB डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग

Airtel के लिए प्लान की कीमत 289 रुपये है। इसकी वैधता 84 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को हर दिन 4GB डाटा और 100SMS मिलेगा। साथ ही बिना किसी FUP के अनलिमिटेड (लोकल व STD) कॉल का भी लाभ दिया जाएगा। हालांकि इस प्लान को सिर्फ कोलकाता सर्कल के लिए लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें

11 अक्टूबर को Jio Phone 2 की फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का डिस्काउंट

इससे एक दिन पहले Airtel ने 159 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहको को 21 दिनों की वैधता मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में 1 जीबी 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलेगा। हालांकि इस प्लान का लाभ कुछ ही सर्कल के लिए पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, आज ही उठाएं फायदा

बता दें कि BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 186 रुपये वाले प्लान को दोबारा पेश किया गया है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। पहले इस पैक में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 3.2GB हो गया है। यानी अब यूजर्स हर दिन 3.2GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर यूजर्स को अब 30GB की जगह 89.2GB डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इस तरह से 1GB डाटा के लिए यूजर्स को 2.08 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग नेशनल रोमिंग के साथ मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / नवरात्रि पर सबको पछाड़ेगा Airtel का ये प्लान, 4GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो