scriptAirtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा | airtel launched 3 new plan in a week | Patrika News
मोबाइल

Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

Airtel ने एक बार फिर नया प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा।

Oct 11, 2018 / 04:02 pm

Pratima Tripathi

airtel

Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

नई दिल्ली: Airtel ने एक बार फिर नया प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की कीमत 398 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 70 दिन की वैधता दी जा रही है। एयरटेल का यह प्लान जियो के 398 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने वाला है।
Airtel के 398 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 70 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग) और हर दिन 90 एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है। साथ ही हर दिन 1.5 जीबी 3जी/4 जी डाटा भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

5,999 रुपये में Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 4G बनाना हुआ भारत में लॉन्च

गौरतलब है कि इससे पहले एयरटेल ने नवरात्रि के लिए एक स्पेशल प्लान पेश किया है। Airtel के लिए प्लान की कीमत 289 रुपये है और इसकी वैधता 84 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को हर दिन 4GB डाटा और 100SMS मिलेगा। साथ ही बिना किसी FUP के अनलिमिटेड (लोकल व STD) कॉल का भी लाभ दिया जाएगा। हालांकि इस प्लान को सिर्फ कोलकाता सर्कल के लिए लॉन्च किया गया है। वहीं Airtel ने 159 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है और इसमें ग्राहको को 21 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में 1 जीबी 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलेगा। हालांकि इस प्लान का लाभ कुछ ही सर्कल के लिए पेश किया गया है।
बता दें कि Jio के 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100SMS मिलता है। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है और इसकी वैधता 70 दिनों की है। अगर जियो के इस प्लान से एयरटेल का मुकाबला किया जाए तो जियो बाजी मार सकता है। क्योंकि जियो एयरटेल से ज्यादा डेटा दे रहा है और एसएमएस भी अधिक है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

ट्रेंडिंग वीडियो