scriptएयरटेल हैप्पी आवर्स प्लान: वापस मिलेगा 50 फीसदी डेटा | Airtel Happy Hours plan to return 50 per cent of used data | Patrika News
मोबाइल

एयरटेल हैप्पी आवर्स प्लान: वापस मिलेगा 50 फीसदी डेटा

एयरटेल के हैप्पी आवर्स प्लान के तहत इस्तेमाल किए गए डेटा का फीसदी वापस दिया जाएगा

Jul 15, 2016 / 02:16 pm

Anil Kumar

Airtel Internet data offer

Airtel Internet data offer

नई दिल्ली। टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए हैप्पी आवर्स प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत यज एयरटेल यूजर्स को सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच कंटेंट डाउनलोड में इस्‍तेमाल हुए इंटरनेट डेटा का 50 फीसदी वापस मिलेगा। यह डेटा हर रोज सुबह 6 बजे के बाद यूजर के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।

ऐसे मिलेगा 50 फीसदी डेटा वापस
एयरटेल के इस प्लान के तहत यदि यूजर ने 50 एमबी का वीडियो डाउनलोड के लिए शेड्यूल किया है तो 50 एमबी उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। ऐप डेवलेपर्स एयरटेल हैपी आवर्स के साथ जुड़कर कर अपने यूजर्स को डाउनलोड के लिए ऑटोमेटिक शेड्यूल का विकल्‍प दे सकेंगे। यूजर्स यूट्यूब में ऑफलाइन ऑप्‍शन चुनकर ‘सेव ओवर नाइट विद एयरटेल हैप्पी आवर्स’ आप्शन चुनकर सुबह 3 से 5 बजे तक वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।इसमें काम में लिए गए डेटा का 50 फीसदी डेटा वापस यूजर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।


इसलिए है फायदेमंद
भारती एयरटेल के डायरेक्‍टर ऑपरेशंस अजय पुरी ने बताया, ‘हैपी आवर्स एयरटेल का एक और इनोवेशन है. यह डेवलपर्स और कस्‍टमर्स, दोनों के लिए फायदेमंद है। जहां कस्‍टमर को सुविधा और अपने पैसे की वैल्‍यू मिलेगी, वहीं डेवलपर्स भी इन-ऐप कंटेट को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। हम सभी ऐप डेवलपर्स को इस नए व अनोखे प्रोडक्‍ट से जुडऩे का न्‍योता देते हैं।’ हैप्पी आवर्स ऑफर एयरटेल के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है तथा डेटा पैक यूजर इसका फायदा उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / एयरटेल हैप्पी आवर्स प्लान: वापस मिलेगा 50 फीसदी डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो