लिंक्डइन चलाने के लिए जरूरी होगी सरकारी आईडी, नया फीचर हुआ अपडेट
ऐसे लगाए ऑडियो स्टेटस
-सबसे पहले अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
-इसके बाद व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन पर जाएं।
-यहां आपको एक नया ‘पेंसिल’ आइकन देखने को मिलेगा।
-वॉइस स्टेटस अपलोड करने के लिए आपको इस पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना होगा।
-अब नीचे की तरफ आपको एक माइक्रोफोन आइकन पर दिखेगा।
-इस आइकन पर होल्ड करके अपना वॉइस स्टेटस रिकॉर्ड करें।
-स्टेटस रिकॉर्ड होने के बाद आप बगल में दिए ‘Status (Contacts)’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-यहां आपको चुनना होगा कि आपका वॉइस स्टेटस कौन-कौन सुन सकता है।
-अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉइस स्टेटस सभी कॉन्टेक्ट्स सुनें, तो आपको ‘My Contacts’ ऑप्शन चुनना होगा। चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स के लिए आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा, जिसमें जाकर आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जिन्हें आप अपना वॉइस स्टेटस सुनना चाहते हैं। यह सुविधा सिर्फ एक कॉन्टेक्ट तक भी उपलब्ध है।
-अब Done पर क्लिक करके अपना स्टेटस पोस्ट कर दें।