Twiter पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव
हाल ही में एलन ने ट्विटर की एक पॉलिसी में बड़े बदलाव की जानकारी दी। एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट जानकारी शेयर की। एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ट्विटर पर DMCA को बार-बार हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने या डीएमसीए को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित करने वाले यूज़र्स के अकाउंट्स को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही मीडिया टेकडाउन की उचित रिक्वेस्ट्स निश्चित रूप से उचित हैं और इनका हमेशा समर्थन किया जाएगा।”
Twitter की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में Elon Musk ने कही बड़ी बात!
क्या है Twitter DMCA?ट्विटर डीएमसीए यानि की डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (Digital Millennium Copyright Act)। इस एक्ट के तहत ट्विटर पर मीडिया पर कॉपीराइट की वजह से या आपत्ति होने पर टेकडाउन की अपीलों को देखकर उन पर एक्शन लिया जाता है।
अब तक हो चुके हैं कई बदलाव
ट्विटर में एक कंपनी के तौर पर ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी अब तक कई बदलाव हो चुके हैं। ट्विटर के वर्क कल्चर को पूरी तरह से बदला जा चुका है। कंपनी से कई हज़ार वर्कर्स की छुट्टी हो चुकी है। इतना ही नहीं, ट्विटर पर कई नए फीचर्स के साथ कई पुराने फीचर्स, यहाँ तक कि इसके लेआउट तक में भी बदलाव देखे गए हैं।