क्या है Mitron App
बता दें की Mitron App को IIT रुड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। इस ऐप को फिलहाल एंड्रॉयए यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 7वें नंबर पर रखा गया है। Mitron App की रेटिंग 4.7 है। Mitron App एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां दुनियाभर के लोगों छोटे वीडियो के जरिए एंटरटेन हो सके।
सबसे ज्यादा बिकने वाले Samsung Galaxy A51 8GB रैम Variant लॉन्च, जानिए कीमत
BSNL का नया Prepaid Plan लॉन्च, अनलिमिटेड Calls के साथ मिलेगी 600 दिनों की वैधता
How to use Mitron App
अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Mitron App को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। टिकटॉक की तरह इसे भी बिना अकाउंट बनाएं वीडियो देख सकते हैं। हालांकि वीडियो अपलोड करने के लिए अकाउंट का बनाना जरूरी होगा।