क्या होगा Twitter में आने वाला नया और बड़ा चेंज?
एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर के नए चेंज के बाद सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स (जिनके पास ब्लू चेकमार्क/टिक है) ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ‘For You’ टैब की रिकमेंडेशन में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, ट्विटर के पोल्स में वोट देने का अधिकार भी सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स के पास ही रहेगा।
क्या है चेंज की वजह?
एलन ने ट्विटर में आने वाले इस चेंज की वजह भी बताई। एलन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स के झुण्ड को ट्विटर पर रोकने का यहीं वास्तविक तरीका है।
कब से लागू होगा चेंज?
एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 15 अप्रैल से ट्विटर पर यह चेंज लागू होगा।
Twitter में 1 अप्रैल से आएगा बड़ा बदलाव, फॉलो नहीं किया तो चला जाएगा ब्लू टिक
कैसे मिल सकता है ट्विटर वेरिफिकेशन? ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू लेनी पड़ेगी। ट्विटर ब्लू के लिए एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना खर्च करना पड़ेगा।
भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का वार्षिक पैक 12% डिस्काउंट पर मिलता है।