scriptइस App से बिना पेमेंट किए बुक करें ट्रेन टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस | How to Book online Train Ticket Without Paying in Advance | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

इस App से बिना पेमेंट किए बुक करें ट्रेन टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

इस ऐप से करें रेल टिकट बुक
नहीं देना होगा एक भी रुपया
IRCTC ने शुरू की नई सेवा

Apr 26, 2019 / 12:37 pm

Pratima Tripathi

train

इस ऐप से बिना पेमेंट किए बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: हर दिन रेल से लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और उनमें ज्यादातर लोग ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट या फिर ऐप से बुक करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि यात्री के पास तुरंत पेमेंट करके लिए लिए पैसा नहीं होता है तो टिकट करते-करते रह जाते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुक करके तुरंत पैसा देने से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें

भारत में आज Oppo F11 Pro Avengers Endgame Edition होगा लॉन्च, जानिए कीमत

IRCTC ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलेट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePaLater) के साथ साझेदारी की है ताकि यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकें और उसका पेमेंट बाद में कर सकें। इस बात की जानकारी IRCTC ने ट्वीट करके दी है। यानी अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करते समय तुरंत पैसा देने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि ये टिकट रेलवे आपको फ्री में नहीं दे रही है। इस टिकट का भुगतान आपको 14 दिनों में करना होगा। हालांकि इसके लिए आपको 3.5 प्रतिशत का सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। अगर टिकट का भुगतान 14 दिन के अंदर करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

6GB रैम के साथ Oppo A9 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

इस क्रेडिट लिमिट का लाभ लेने के लिए आप IRCTC ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें और फिर इसके जरिए अपने सारे टिकट बुक करें। बता दें कि इस ऐप पर टिकट बुक करने के बाद आखिरी में पेमेंट समेत कई इंटरनेट बैकिंग के ऑप्शन मिलेंगे , जिसमें से आपको pay on delivery/PayLater के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद इसपर क्लिक करेंगे तो ई-पे लेटर का विकल्प मिलेगा। जिसे सेलेक्ट करके आप बिना भुगतान किए टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि बुकिंग के 24 घंटे के अंदर आपके एड्रेस पर टिकट भेज दिया जाेगा। ध्यान रहें कि अगर आप इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करते हैं तो आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा और आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gadgets / Apps / इस App से बिना पेमेंट किए बुक करें ट्रेन टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो