चंद मिनटों में मिलेगा लाखों का लोन, केंद्र सरकार ने लॉन्च किया “जनधन दर्शक ऐप” डुप्लीकेट फ़ाइल फिक्सर कई बार आपके स्मार्टफोन में डुप्लीकेट फाइल्स बन जाती हैं जिनकी वजह से आपका स्मर्टफ़ोन बेहद ही स्लो काम करने लगता है और आपको दिक्कत होने लगती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डुप्लीकेट फ़ाइल फिक्सर ऐप आपके स्मार्टफोन से इन फाइल्स को रिमूव कर देता है। ये फाइल्स आपके स्मार्टफोन में काफी जगह घेरती हैं ऐसे में स्मार्टफोन से रिमूव हो जाने के बाद आपका फोन पहले की तरह हो जाता है और आप आराम से इसपर काम कर सकते हैं।
Instagram में अब मैसेज के साथ डायरेक्ट सेंड कर सकेंगे GIFs इस बड़ी वजह से Facebook ने खरीदा था Whatsapp, बिना कुछ किए होती है करोड़ों में कमाई बूस्टर बूस्टर ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए काफी मददगार साबित होता है, ये ऐप आपके स्मार्टफोन में मौजूद हर तरह की जनक फाइल्स को रिमूव कर देता है जिससे आपका स्लो हो चुका स्मार्टफोन पहले की तरह काम करने लगता है और आप आसनी से इसपर इंटरनेट सर्फिंग और गेम भी खेल सकते हैं। यह ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए काफी जरूरी है।