बर्गर खाने की जिद के आगे मजबूर होकर एक मां बेटे के साथ फास्ट फूड के एक मशहूर रेस्त्रां पहुंची थी। बेटे की जिद थी कि उसे भूख लगी है और उसे बर्गर ही खाना है। मां और बेटे ने रेस्त्रां पहुँच कर ‘हैप्पी मील’ ऑर्डर किया। लेकिन अचानक मां को उस बर्गर में कुछ ऐसा नज़र आया जिसे देखने के बाद भूख तो गायब हुई ही, इसके अलावा उनकी ख़ुशी खौफ में बदल गई।
यह था मामला- ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी ब्रिस्बेन में रहने वाले एक महिला ने इस मामले को सोशल मीडिया पर साझा किया। महिला ने लिखा कि उनका बच्चा अभी बर्गर का एक टुकड़ा ही खाया था कि उन्होंने उसके बर्गर पर सफेद रंग के कीड़े रेंगते नज़र आए। बच्चे के हाथ से जब उन्होंने उस बर्गर को लेकर चेक किया तब उन्हें दिखा कि वो वो कीड़े थे जो सड़ चुकी चीजों में पड़ जाते हैं। महिला ने इसके बाद इसकी शिकायत रेस्त्रां के अधिकारी से की।
महिला का कहना है कि इस मशहूर रेस्त्रां के अधिकारी उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं इसलिए वो इस मामले को कोर्ट तक लेकर जायेंगीं। महिला का कहना है कि उन्होंने उस बर्गर को फ्रीज कर लिया है और रसीद भी संभालकर रखी है। महिला की मांग है कि रेस्त्रां अपना पूरा का पूरा स्टॉक फेंक दे ताकि किसी और बच्चे को इतनी गंदी चीज न खानी पड़े।’
मामले के सामने आने के बाद रेस्त्रां के अधिकारी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी को अपने खाने की गुणवत्ता पर पूरा भरोसा है। हमारे यहां ऐसी घटना संभावना न के बराबर है। हमें अपने फू़ड सेफ्टी के मानकों पर पूरा भरोसा है।’
महिला द्वारा इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद कई अन्य लोगों ने भी खुद के साथ घटी ऐसी ही घटना के बारे में बताया, और तस्वीरें भी पोस्ट की।