scriptबगैर एजेंडा ट्रंप उत्‍तर कोरिया के नेता किम से तीसरी बार मिलने को तैयार, अमरीका को है बेहतरी की उम्‍मीद | Without Agenda Trump Ready to meet North Korean leader Kim third time | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

बगैर एजेंडा ट्रंप उत्‍तर कोरिया के नेता किम से तीसरी बार मिलने को तैयार, अमरीका को है बेहतरी की उम्‍मीद

किम उन जोंग के साथ बैठक की तैयारी पूरी
एजेंडा तय न होने के बावजूद मिलेंगे ट्रंप
बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्‍च न करना सकारात्‍मक संकेत

Mar 11, 2019 / 12:21 pm

Dhirendra

trump - kim

बगैर एजेंडा ट्रंप उत्‍तर कोरिया के नेता किम से तीसरी बार मिलने को तैयार, अमरीका को है बेहतरी की उम्‍मीद

नई दिल्‍ली। अमरीकी सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्‍होंने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ तीसरी बार शिखर बैठक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि शिखर बैठक को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन वह फिर से वार्ता करने के लिए तैयार हैं। अमरीकी एनएसए मानते हैं कि राष्‍ट्रपति ट्रंप को लगता है कि परमाणु निरस्त्रीकरण का उत्तर कोरिया को लाभ मिलेगा। इसके लिए वह किम जोंग उन को राजी करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
ट्रंप को चाहिए मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 8.6 बिलियन डॉलर, कांग्रेस से कराएंगे बजट पास

परीक्षण हुआ तो निराश होंगे ट्रंप
उत्‍तर कोरिया की परमाणु परीक्षण की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर बोल्टन ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। उत्तर कोरिया में हर समय कई तरह की गतिविधियां होती रहती हैं लेकिन मैं सेटेलाइट की तस्वीरों के बारे में कोई कयास नहीं लगाऊंगा। एनएसए बोल्टन ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया की ओर से एक और परीक्षण हुआ तो ट्रंप बहुत निराश होंगे। राष्ट्रपति ने बार-बार कहा कि उन्हें लगता है कि परमाणु परीक्षण न करना और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च न करना एक सकारात्मक संकेत होगा।
इथोपिया: विमान दुर्घटना पर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जताया दुख

किम की मिसाइल लॉन्‍च करने की तैयारी
तीन दिन पहले सार्वजनिक की गई नई सैटेलाइट चित्र से साफ है कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। सार्वजनिक की गई तस्वीरों में प्योंगयांग के बाहर उस केंद्र के पास वाहन, क्रेन और रेल कारें दिखाई दीं, जहां उत्तर कोरिया ने पहले अपनी कुछ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को असेंबल किया था। इस पर कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया एक साल बाद अपनी पहली मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Hindi News / world / Miscellenous World / बगैर एजेंडा ट्रंप उत्‍तर कोरिया के नेता किम से तीसरी बार मिलने को तैयार, अमरीका को है बेहतरी की उम्‍मीद

ट्रेंडिंग वीडियो