उत्तर कोरिया की परमाणु परीक्षण की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर बोल्टन ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। उत्तर कोरिया में हर समय कई तरह की गतिविधियां होती रहती हैं लेकिन मैं सेटेलाइट की तस्वीरों के बारे में कोई कयास नहीं लगाऊंगा। एनएसए बोल्टन ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया की ओर से एक और परीक्षण हुआ तो ट्रंप बहुत निराश होंगे। राष्ट्रपति ने बार-बार कहा कि उन्हें लगता है कि परमाणु परीक्षण न करना और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च न करना एक सकारात्मक संकेत होगा।
तीन दिन पहले सार्वजनिक की गई नई सैटेलाइट चित्र से साफ है कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। सार्वजनिक की गई तस्वीरों में प्योंगयांग के बाहर उस केंद्र के पास वाहन, क्रेन और रेल कारें दिखाई दीं, जहां उत्तर कोरिया ने पहले अपनी कुछ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को असेंबल किया था। इस पर कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया एक साल बाद अपनी पहली मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।