उन्होंने कहा कि बातचीत को दोबारा शुरू करना उनके अजेंडे में होगा। काबुल स्थित अमरीकी दूतावास ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि अमरीका और तालिबान सितंबर में समझौते के करीब पहुंचते नजर आ रहे थे लेकिन तालिबान के हमले में अमरीकी सैनिक की मौत के बाद ट्रंप ने वार्ता स्थगित करने की घोषणा कर दी थी।
हालांकि, बीते हफ्ते अचानक अफगानिस्तान स्थित अमरीकी सैन्य ठिकाने पहुंचे ट्रंप ने कहा कि वह तालिबान से समझौता करना चाहते हैं। वहीं,तालिबान का कहना है कि वाशिंगटन से वार्ता को बहाल करने के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।