चिकन सैंडविच की लाइन तोड़ने की सजा
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात सोमवार को ऑक्सोन हिल इलाके में हुई। अमरीका की मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट ‘मैरिलैंड पोपायज’ से सामने आए इस मामले में एक व्यक्ति चिकन सैंडविच की लाइन को तोड़कर आगे बढ़ गया। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक हमला करने के बाद आरोपी शख्स वहां से भाग खड़ा हुआ।
अस्पताल पहुंचने तक होे गई मौत
प्रिंस जॉर्ज काउंटी पुलिस की प्रवक्ता जेनिफर डोनिलेन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की उम्र 28 वर्ष है। प्रवक्ता ने आगे बताया, ‘मारा गया व्यक्ति सैंडविच खरीदने के लिए लाइन में लगा था। इसी दौरान उसकी एक दूसरे ग्राहक से बहस हो गई। इसी कारण रेस्टोरेंट के बाहर उसको चाकू मार दिया गया।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकास्थल पर पहुंची। इसके बाद अफरातफरी में पुलिस अधिकारियों ने उसे लोकले अस्पताल पहुंचाने तक जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा था। हालांकि, डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत करार दिया।