scriptCAB पर अमरीकी सांसद कार्सन की तिलमिलाहट, कहा- भारत में मुस्लिमों को दोयम दर्जे की बनाने की कोशिश | US Congressman Andre Carson said Citizenship Amendment Bill attempt to reduce Muslims in india | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

CAB पर अमरीकी सांसद कार्सन की तिलमिलाहट, कहा- भारत में मुस्लिमों को दोयम दर्जे की बनाने की कोशिश

भारत सरकार ने इस CAB के जरिए मुस्लिमों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की: कार्सन
कार्सन ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के भी हटने पर भी विरोध जताया था

Dec 13, 2019 / 10:27 am

Anil Kumar

Andre Carson

वाशिंगटन। नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (India’s Citizenship Amendment Bill 2019) संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से पास हो गया। लेकिन असम समेत देश के कई हिस्सों में लगातार इसका विरोध जारी है।

इन सबके बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर CAB का मामला गूंजने लगा है। पहले पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी संसद नेशनल असेंबली में CAB के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया वहीं अब अमरीका में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है।

सरकार के इस एडवाइजरी पर मंत्री सिंहदेव ने उठाए सवाल, पूछा – CAB से जनता खुश तो प्रतिबंध क्यों

अमरीका के मुस्लिम सांसद आंद्रे कार्सन (Andre Carson) ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर कहा है कि भारत सरकार ने इस कानून के जरिए मुस्लिमों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की है। इतना ही नहीं कार्सन ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी चिंता जाहिर की है।

अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ है CAB: कार्सन

कार्सन ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार ने पहले 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया और फिर अब नागरिकता संशोधन विधेयक को भी संसद से पारित करा लिया है।

उन्होंने कहा कि CAB का पास होना एक खतरनाक कदम है। कार्सन ने कहा कि संसद से CAB अतंर्राष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ है जो लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को नजरअंदाज करता है।

CAB पर कांग्रेस को घेरने के बाद भाजपा सांसद बोले- शिवसेना अब ढाई वर्ष के लिए सीएम पद रख सकती है

कार्सन ने कि मोदी सरकार ने अपनी संवैधानिकता की समृद्ध परंपरा को कम करके आंका है। अब सरकार के इस फैसले से भारत के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं। उन्होंने कहा CAB का लागू होना मोदी सरकार का एक और घातक कदम है।

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल में भारत के तीन पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोग शामिल हैं, को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / CAB पर अमरीकी सांसद कार्सन की तिलमिलाहट, कहा- भारत में मुस्लिमों को दोयम दर्जे की बनाने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो