मोरक्को से स्पेन में पहुंचे पांच हजार प्रवासी, सबसे ज्यादा नाबालिग हैं शामिल
नए वेरिएंट के ज्यादा शिकार हो रहे बच्चे सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग के अनुसार बच्चे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.617 के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का ये वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद लोगों के जमा होने और जन गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियां लगाई हैं।कोविड-19 : सिंगापुर में लोगों को घर में रहने की अपील, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- उच्च निस्पंदन क्षमता वाले मास्क का करें इस्तेमाल
आवाजाही पर रोक लगाने की मांग गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सिंगापुर वैरिएंट बच्चों के घातक सिद्ध हो सकता है। ये भारत में तीसरी लहर आने का जिम्मेदार बन सकता है। इसके बाद ही देश में इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। इसे लेकर सीएम सिंगापुर से आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं कोविड नेशलन टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि बच्चों में संक्रमण के मामलों पर वे नजर बनाए हुए हैं।