scriptसंसद में ब्रिटिश पीएम के खिलाफ बरसा सिख सांसद, कहा- ‘देश से माफी मांगो’ | Sikh MP in British Parliament slams Boris Johnson | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

संसद में ब्रिटिश पीएम के खिलाफ बरसा सिख सांसद, कहा- ‘देश से माफी मांगो’

ब्रेक्जिट पर बहस के दौरान शुरू हुई बात
कई विवादित-नस्लीय टिप्पणियों का दिया हवाला

Sep 05, 2019 / 04:36 pm

Shweta Singh

Tanmanjeet singh dhesi

,,

लंदन। ब्रिटेन में हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुईं है जो ऐतिहासिक हैं। कभी दुनिया के कई देशों पर राज करने वाला ब्रिटेन अब जल्द ही ब्रेक्जिट के जरिए यूरोपियन संघ से बाहर आने की कगार पर है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समय से पहले चुनाव कराने की तैयारी में हैं। इसी बीच एक भारतीय मूल के सिख का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

बुधवार को ब्रिटिश संसद में हुई बहस

तनमनजीत सिंह ढेसी नाम के इस सिख सांसद ने बुधवार को ब्रिटिश संसद में बहस के दौरान पीएम जॉनसन को खूब खरी खोटी सुनाई। संसद में बोरिस जॉनसन के भाषण के बाद विपक्षी दल की ओर से तनमनजीत सिंह के भाषण की बारी आई। इस दौराम उन्होंने बोरिस जॉनसन के पुराने भाषणों का उल्लेख देते हुए उनसे माफी मांगने की बात कही। इस दौरान उऩ्होंने बोरिस पर नस्लीय टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया।

भाषण की सोशल मीडिया पर जमकर तरीफ

संसद में दिए तनमनजीत के भाषण की सोशल मीडिया पर जमकर तरीफ हो रही है। तनमनजीत सिंह ढेसी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘अगर मैं पगड़ी पहनता हूं, कोई क्रॉस पहनता है या फिर हिजाब पहनता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि सदन उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया जा सकता है।’

कई विवादों बयानों के लिए साधा निशाना

इस दौरान तनमनजीत सिंह ढेसी ने 2018 में ब्रिटिश पीएम के एक अखबार में लिखे कॉलम का भी जिक्र किया। इसमें ब्रिटिश पीएम ने बुर्का पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं की तुलना बैंक रॉबर्स से की थी। सांसद ने कहा कि अगर कोई मुझे टॉवल हेड, तालिबानी या फिर बोन्गो-बोन्गो लैंड से आया हूं इस तरह से पुकारेगा तो हमें भी खराब लगेगा। इसी तरह उन मुस्लिम महिलाओं को भी बुरा लगता है जिनपर आपने टिप्पणी की है।

नस्लीय टिप्पणी के लिए कब मांगेंगे माफी

तनमनजीत सिंह ढेसी ने अपने भाषण में कहा कि आखिरब्रिटिश पीएम कब तक दिखावटी जांच कराते रहेंगे और कब वे अपनी नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे। उनकी पार्टी के द्वारा जो बयान लगातार दिए जा रहे हैं वह उनकी जांच कब कराएंगे। तनमनजीत के भाषण के दौरान वहां मौजूद सांसद लगातार उनके पक्ष में ‘गो ऑन तन’ नारे लगा रहे थे। आपको बता दें कि तनमनदजीत सिंह ढेसी पहले ऐसे पगड़ी वाले सिख सांसद हैं, जो हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए हैं।

Hindi News / World / Miscellenous World / संसद में ब्रिटिश पीएम के खिलाफ बरसा सिख सांसद, कहा- ‘देश से माफी मांगो’

ट्रेंडिंग वीडियो