ये भी पढ़ें: WHO ने चेताया, अब तक 124 देशों में फैल चुका डेल्टा वैरिएंट जानलेवा होगा
दरअसल रूस में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के यहां पर जब छापा पड़ा तो जांच अधिकारी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने अपना घर किसी राजमहल जैसा बनवा रखा था। इतना ही नहीं अधिकारी के घर में सोने का टॉयलेट और मार्बल की दीवार देखने के बाद सभी हैरान रह गए।
8 से 15 वर्ष तक की जेल
पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि सफोनोव और उनके छह साथियों को अवैध अनाज परिवहन लाइसेंस के बदले कई वर्षों तक रिश्वत में 19 मिलियन रूबल यानी ($ 255,000) कमाए। इस आरोप में उसे हिरासत में लिया गया। सफोनोव अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 8 से 15 वर्ष तक की जेल हो सकती है।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति ने पाक पर बोला हमला, ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान से जुड़ी तस्वीर की साझा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति सफोनोव की हवेली में काम करता था। उसने सफोनोव की हवेली के इंटीरियर की फोटों को सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर दिया। इसके बाद ये फोटों तेजी से वायरल होने लगीं। वायरल होने पर ये तस्वीरें जांच टीम तक पहुंच गईं, इसके बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू हो गई।