scriptRussia: President Vladimir Putin के विरोधी विपक्षी नेता Alexei Navalny को चाय में दिया गया जहर, हालत गंभीर | Russia: President Valadimir Putin's anti-opposition leader Alexei Navalny given poison in tea, condition critical | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Russia: President Vladimir Putin के विरोधी विपक्षी नेता Alexei Navalny को चाय में दिया गया जहर, हालत गंभीर

HIGHLIGHTS

रूस ( Russia ) के विपक्षी नेता एलेक्‍सी नवलनी ( Alexei Navalny ) को चाय में जहर देकर मारने की कोशिश की गई। अभी उनकी हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर ( Ventilator ) में रखा गया है।

44 वर्षीय नवलनी की प्रवक्‍ता कीरा यारम्‍यश ( Navalny spokesperson Kiara Yarmash ) ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी इस समय कोमा में हैं।

Aug 20, 2020 / 07:13 pm

Anil Kumar

Russia

Russia: President Valadimir Putin’s anti-opposition leader Alexei Navalny given poison in tea, condition critical

मास्‍को। रूस ( Russia ) की मौजूदा सियासत में सबसे ताकतवर नेता राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( President Vladimir Putin ) के विरोधी और विपक्षी नेता को जान से मारने की कोशिश से सियासी बवाल मच गया है। रूस के विपक्षी नेता एलेक्‍सी नवलनी ( Alexei Navalny ) को चाय में जहर देकर मारने की कोशिश की गई। अभी उनकी हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया है।

Russia ने Corona Vaccine का प्रोडक्शन किया शुरू! पहली खेप तैयार, वैज्ञानिकों ने सुरक्षा पर जताया संदेह

44 वर्षीय नवलनी की प्रवक्‍ता कीरा यारम्‍यश ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी इस समय कोमा में हैं और उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कीरा ने बताया कि गुरुवार को नवलनी काम से साइबेरिया ( Siberia ) गए थे और वहां से मास्को लौट रहे थे। इसी दौरान विमान में चाय के साथ जहर मिलाकर उन्हें दिया गया।

जब अचानक नवलनी की तबीयत बिगड़ गई तो विमान को आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, नवलनी की हालत गंभीर है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vokwi

पुतिन के धुर विरोधी हैं नवलनी

नलवनी की प्रवक्ता कीरा ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में साझा करते हुए लिखा, ‘नवलनी को बेहद घातक जहर दिया गया है। वह अब ICU में भर्ती हैं।’ कीरा ने आगे लिखा ‘हम समझते हैं कि नवलनी को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया गया। वह सुबह में केवल चाय ही पीते थे।’

डॉक्टरों के हवाले से कीरा ने कहा है कि गरम पानी होने की वजह से जहर आसानी से चाय में घुल गया। चाय पीने के कुछ देर बाद वे विमान के अंदर ही उल्टियां करने लगे। इस दौरान वे उनसे बात कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि बात करती रही ताकि मैं आवाज पर फोकस कर सकूं।

Russia Corona Vaccine को लेकर हंगामे के बीच Philippines में होगा Sputnik-V के तीसरे फेज का ट्रायल

फिर वे बाथरूम चले गए और वहीं पर बेहोश हो गए। कीरा ने कहा कि इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग ( Emergency landing of Plane ) कराई गई और नवलनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे अभी भी बेहोश हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कीरा के मुताबिक, उनके कहने पर ही पुलिस आई और फिर मामले को दर्ज किया गया है।

कीरा ने साफ-साफ आरोप लगाते हुए कहा है कि इस जहर देने का संबंध इस साल हुए क्षेत्रीय चुनाव ( Local Election ) से है। क्योंकि नवलनी पुतिन के धुर विरोधी हैं। पेशे से वकील नवलनी सरकार के भ्रष्‍टाचार ( Corruption ) के खिलाफ कई बार अभियान चला चुके हैं। साथ ही साथ पुतिन के विरोध में कई रैलियां भी कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें कई सालों तक जेल में भी रहना पड़ा है। लिहाजा, अब नवलनी के रास्ते से हटाने के लिए यह सब किया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Russia: President Vladimir Putin के विरोधी विपक्षी नेता Alexei Navalny को चाय में दिया गया जहर, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो