हालांकि अब रूसी वैक्सीन ( Russian Corona Vaccine ) को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ये खबर आई है कि रूसी कोविड-19 वैक्सीन Sputnik-V के तीसरे फेज का ट्रायल किया जाएगा। इसका ट्रायल फिलीपींस में अक्टूबर से मार्च के बीच में होगा।
बिना Phase-3 trial के Russia ने लांच कर दी Corona vaccine, हो रहे हैं कई Side effects !
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ( Philippines President Rodrigo Duterte ) के प्रवक्ता हैरी रोके ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि रूसी कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल अक्टूबर से मार्च तक फिलीपींस में होंगे। बता दें कि रूस ने बिना तीसरे चरण के ट्रायल पूरे किए बिना ही कोरोना वैक्सीन बनाने की घोषणा कर दुनिया को हैरान कर दिया था।
अप्रैल 2021 में मिलेगी मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) के ट्रायल के लिए रूसी सरकार फंड देगी। ट्रायल के दौरान वैक्सीन की दक्षता और सुरक्षा की जांच की जाएगी। इसके लिए हजारों मरीजों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि फिलीपींस का खाद्य और औषधि प्रशासन अप्रैल 2021 तक रूसी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे देगा।
आपको बता दें कि Sputnik-V नाम के इस वैक्सीन को रूस की गमालया शोध संस्थान और रक्षा मंत्रालय ने मिलकर तैयार किया है। मंगलवार को इसका पंजीकरण किया गया है। इससे पहले रूस की ओर से वैक्सीन बनाने की घोषणा करने के बाद ही फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने इसे खुद पर किए जाने की इच्छा जताई थी।
राष्ट्रपति पुतिन ने की थी घोषणा
मालूम हो कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Russian President Vladimir Putin ) ने कोरोना वैक्सीन बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि हम कोरोना वैक्सीन बनाने वाले दुनिया का पहला देश बन गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया था कि इस वैक्सीन का पहला डोज उनकी बेटी को दिया गया है, जो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं।
Russia के बाद China में बनी Corona Vaccine, चीनी सैनिकों को टीका लगाने का अभियान शुरू
हालांकि पुतिन की दो बेटियां मारिया और कैटरीना में से किसे पहला टीका लगाया गया ये सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके अगले दिन दुनिया के सामने रूसी कोरोना वैक्सीन की आधिकारिक तस्वीर भी सामने आई।
रूसी कोरोना वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ), अमरीका व अन्य तमाम कई देशों ने सवाल खड़े किए हैं और इसपर शक जाहिर किया है। WHO ने सीधे-सीधे कहा कि तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में इस वैक्सीन के कई साइड इफैक्ट सामने आए हैं।