अफगान अधिकारियों और ईरानी सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए ये बताया है कि विस्फोट के बाद ट्रकों में देखते ही देखते आग फैल गई। हेरात के प्रांतीय गर्वनर वाहिद कताली ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुरुआती तौर पर विस्फोट के कारण का पता नहीं चल सका है।
तंजानिया: पेट्रोल टैंकर में हो रहे रिसाव से तेल भर रहे थे लोग, तभी हुआ धमाका, 60 की मौत
उन्होंने आगे बताया कि अभी किसी के भी हताहत होने को लेकर स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। हेरात क्षेत्रीय अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक शिर्जी ने बताया कि आग की तीव्र लपटों के कारण एंबुलेंस को घायलों तक पहुंचने या विस्फोट स्थल के करीब पहुंचने में परेशानी हो रही है। हालांकि, इसके बावजूद 7 लोगों को हेरात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
500 से ज्यादा ट्रक जलकर खाक
विस्फोट काफी जबरदस्त था। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते 500 से अधिक ट्रक जलकर खाक हो गे। ट्रक चालकों के हवाले से ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया है कि प्राकृतिक गैस और ईंधन ले जाने वाले 500 से अधिक ट्रक अब तक जल चुके हैं।
China: राजमार्ग पर तेल ट्रक में विस्फोट से अब तक 11 की मौत, 117 घायल
इधर, दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह ताहिदी ने कहा है कि इस घटना के कारण अफगानिस्तान को ईरान से अपनी विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी है।