पूर्व पीएम नवाज शरीफ को SC से बड़ा झटका, जमानत अवधि बढ़ाने की मांग ख़ारिज
विश्व समुदाय और भारत के लिए एक बहुत अच्छी खबरफ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को बैन करने के फैसले का स्वागत किया है। आपको बता दें कि फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस बात का अजहर पर बैन करने के मेल का स्वागत किया था। आपको बता दें कि फ्रांस कई सालों से इस मामले पर भारत का साथ दे रहा है। फ्रांस ने पुलवामा हमले के बाद भारत के इस मिशन का समर्थन किया और कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। गौरतलब है कि फ्रांस ने 15 मार्च को मसूद पर बैन लगा दिया था। भारत में फ्रांस के राजदूत ने यह भी कहा कि मसूद को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के मामले का फ्रांस ने 2016 के बाद लगातार समर्थन किया।
यूएन बैन पर कितना गंभीर है पाकिस्तान, क्या हाफिज सईद की तरह जिंदगी गुजारेगा मसूद अजहर
यूरोपीय आयोग में लगेगा प्रतिबंधभारत में फ्रांस के राजदूत ने मीडिया से बातचीत में इस बात का दावा किया कि जल्द ही अजहर यूरोपीय आयोग में भी बैन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का यह फैसला हमारी कोशिशों के सफल होने का संकेत है। फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी उपाय करने के लिए सभी स्तर पर तैयार है। यूरोपीय आयोग द्वारा बहुत जल्दी मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यूरोप के किसी भी देश में उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकेगा।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..