मसूद अजहर का बैन होना भारत की शानदार सफलता, अब यूरोपीय आयोग में प्रतिबंध लगाने की तैयारी
यूरोपियन यूनियन में भी आतंकी घोषित होगा मसूद अजहर
बता दें कि सूत्रों के हवाले से जो सूचनाएं सामने आई है उसके मुताबिक भारत ने चीन को मसूद अजहर को लेकर कई अहम दस्तावेज और सबूत दिए। जिसके अध्ययन के बाद चीन मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए राजी हो हुआ। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( unsc ) में ब्रिटेन, फ्रांस और अमरीका ने अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसपर चीन ने तकनीकी रोक लगा दिया था। इसके बाद यह सवाल खड़े हुए थे कि क्या चीन फिर से मसूद को बचा रहा है। अब सूत्रों ने बताया है कि चीन को भारत ने पर्याप्त सबूत दिए गए जिसके अध्ययन के बाद वह मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए तैयार हुआ। सूत्रों ने यह भी बताया है कि मसूद पर पाबंद लगने का असर यूएन के सभी सदस्य देशों पर होगा। हालांकि अब यूरोपियन यूनियन ( European Union ) भी मसूद अजहर पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है और ग्लोबल आतंकी घोषित कर सकता है। इससे पहले इसी साल मार्च में जब यूएन में प्रस्ताव रखा गया था और चीन ने अड़ंगा लगाया था, तब जर्मनी ने यूरोपियन यूनियन में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। बहरहाल, यूएन के फैसले के बाद से चीन पर काफी दबाव बढ़ गया है और मसूद अजहर पर कार्रवाई करने को अब मजबूर होना पड़ा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.