बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने CAA और NRC को बताया भारत का आंतरिक मामला दावोस में हो सकती है बातचीत मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की बैठक में मलेशिया के वाणिज्य मंत्री डारेल लेइकिंग भारतीय समकक्ष पीयूष गोयल से मुलाकात कर सकते हैं। फिलहाल इस मीटिंग का कोई एजेंडा अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि पाम ऑयल के आयात पर बातचीत हो सकती है।
इस बीच पीयूष गोयल का कहना है कि सरकार ने मलेशिया के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि भारत भी चाहता है कि मलेशिया से उसके बेहतर संबंध बने रहे। मलेशिया में भारतीय मूल के 10 लाख से भी अधिक लोग काम करते हैं।
भारत में कुल खाद्य तेल का एक तिहाई हिस्सा पाम ऑयल का होता है। भारत सालाना तौर पर करीब 90 लाख टन पाम ऑयल आयात करता है। ज्यादातर इसका आयात इंडोनेशिया और मलेशिया से किया जाता है। हालांकि सरकार की चेतावनी के बाद अब भारत के पाम ऑयल आयातक इंडोनेशिया से 10 डॉलर प्रति टन की प्रीमियम दर पर पाम ऑयल का आयात कर रहे हैं।
मलेशिया की बयानबाज़ी गौरतलब है कि बीते कुछ समय से एशियाई देश मलेशिया कश्मीर और CAA- NRC जैसे मुद्दों को लेकर भारत का विरोध कर रहा है। साथ ही वो इसे अंतराष्ट्रीय मंचों पर भी उठा रहा है। इतना ही नहीं उसने भारत से भागे जाकिर नाइक को को भी पिछले तीन साल से पनाह दे रखी है।
यूएन ने उठाया कश्मीर का मुद्दा बीते साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को भारत का आक्रमण करार दिया था। महातिर ने भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर बात करने की भी सलाह दी थी।