KEAM Entrance Exam 2020 की रैंक लिस्ट जारी, यहां पर देखें
केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एंट्रेस एग्जाम ( KEAM Entrance Exam ) 2020 रैंक लिस्ट जारी।
केईएएम 2020 की सूची को वेबसाइट www.cee.kerala.gov.in पर देख सकते हैं।
बीते 9 सितंबर को घोषित किए गए थे नतीजे, 16 जुलाई को हुई थी परीक्षा।
तिरुवनंतपुरम। केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (केईएएम) एंट्रेस एग्जाम 2020 ( KEAM Entrance Exam ) की रैंक सूची गुरुवार को प्रवेश परीक्षा आयुक्त (सीईई) केरल द्वारा जारी कर दी गई है। यह सूची आधिकारिक वेबसाइट www.cee.kerala.gov.in पर उपलब्ध है।
UGC: नवंबर में फर्स्ट ईयर के लिए खुलेंगे कॉलेज, सर्दी-गर्मी का कोई ब्रेक नहीं केईएएम की रैंक लिस्ट केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील द्वारा जारी की गई है। टॉप 100 की सूची में कुल 87 लड़कों और 13 लड़कियों ने शीर्ष में जगह बनाई है। बता दें कि सीईई 2020 का परिणाम बीते 9 सितंबर को सीईई द्वारा जारी किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को केरल, दिल्ली, मुंबई और दुबई में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस साल इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा में पेपर देने के लिए कुल 71,742 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 56,599 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। दूसरी ओर फार्मेसी के पेपर में 52,145 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 44,390 छात्र सफल हुए।
केरल में विभिन्न व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष KEAM का आयोजन किया जाता है। ऑफ़लाइन-मोड में यह परीक्षा 2.30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। KEAM 2020 के लिए पहली आंसर की 17 जुलाई को जारी की गई थी। सीईई ने अंतिम आंसर की और परिणाम जारी करने से पहले, यदि किसी को हो, तो छात्रों को आपत्ति उठाने के लिए समय दिया था। उत्तर कुंजियों पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर छह प्रश्नों को हटा दिया गया है।
KEAM 2020 रैंक सूची की जांच करने के लिए चरण:पहला: अपने वेबस ब्राउजर पर सीईई की आधिकारिक वेबसाइट www.cee.kerala.gov.in पर लॉग इन करें। दूसरा: लॉगिन पेज पर अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। तीसराः पेज में उस लिंक पर टैप करें जिसमें ‘मार्क्स सबमिशन फॉर इंजीनियरिंग।’ चौथा: स्क्रीन पर केईएम 2020 रैंक लिस्ट दिखाई देगी। अपनी रैंक को सेव करें और सत्यापित करें।
KEAM 2020 रैंक लिस्ट की जांच करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है: https://cee.kerala.gov.in/keam_2020/public/