scriptKabul Airport Blast: यूएस मरीन समेत 13 की मौत, ब्रिटेन में इमरजेंसी मीटिंग, फ्रांस ने वापस बुलाया राजदूत | Kabul Airport Blast: US Pentagon confirms explosion in Afghanistan, ma | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Kabul Airport Blast: यूएस मरीन समेत 13 की मौत, ब्रिटेन में इमरजेंसी मीटिंग, फ्रांस ने वापस बुलाया राजदूत

 
 
Kabul Airport Blast: काबुल एयरपोर्ट के बाहर डबल बम ब्लास्ट के बाद से पूरी दुनिया सकते में है। फ्रांस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने राजदूत तक को वापस बुला लिया है। इजरायली पीएम और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ होने वाली बैठक को भी आगे के लिए टाल दिया गया है।

Aug 27, 2021 / 12:23 am

Dhirendra

Kabul Airport Blast

Kabul Airport Blast

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में काबुल के हवाई अड्डे के बाहर लगातार दो धमाकों से पूरी दुनिया सन्न रह गई है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर बम ब्लास्ट्स की घटना में अमरीकी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत हुई और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बम धमाकों से पहले अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने आईएसआईएस आतंकी हमले की आशंका भी जताई थी। अब ब्रिटेन ने ब्लास्ट की घटना के बाद इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री की अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक को भी टाल दिया गया है। काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट के बाद तालिबान, भारत सरकार और अमरीका ने ISIS पर शक जताया है।
धमाके के बाद फ्रांस का बड़ा एक्शन
काबुल एयरपोर्ट के पास डबल ब्लास्ट के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस अफगानिस्तान से अपने राजदूतों को वापस बुलाएगा। अब ये राजदूत पेरिस से काम करेंगे। फ्रांस काबुल से अफगानों को निकालने की कोशिश जारी रखेगा।
एयरपोर्ट के पास बैरन होटल में ब्लास्ट की सूचना
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर दोहरे विस्फोटों में बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। अल जजीरा ने काबुल एयरपोर्ट के पास बैरन होटल में बम विस्फोट की सूचना दी है।साथ ही अल जजीरा के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में 70 लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें

ऐसे तैयार हुआ आतंकी ISIS Khorasan group, फिर कर सकता है काबुल एयरपोर्ट पर हमला, US ने जारी किया अलर्ट

अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया अलर्ट
काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अलर्ट जारी कर दिया है। तीनों देशों ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर सुरक्षित क्षेत्रों में जाने को कहा है। वहीं अमरीकन एम्बेसी ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से हटने को कहा है। साथ ही सैनिकों को अलट पर रहने का निर्देश दिया है।
विस्फोट के वक्त जारी था लोगों को एयरलिफ्ट करने का काम
गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर बम विस्फोट की घटना की पेंटागन ने पुष्टि करते हुए कहा है कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर एक बड़ा विस्फोट हुआ है। बम विस्फोट की घटना उस समय हुई जब एयरपोर्ट परिसर के अंदर अमरीका के नेतृत्व में लोगों को एयरलिफ्ट कर बाहर भेजने का काम जारी थी। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस समय हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं है। हम अतिरिक्त जानकारी सूचना मिलने पर जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें

Kabul Airport पर भूख से लोग बेहाल, 3000 रुपए में पानी की बोतल तो चावल की एक प्लेट 7500 रुपए की

आत्मघाती हमला
वहीं सीएनएन ने तीन अमरीकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि काबुल के हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट एक प्रवेश द्वार पर हुआ है। यह एक आत्मघाती हमला जैसा है। अमरीकी अधिकारियों ने बताया है कि घायलों में अमरीकी सेवा के सदस्य भी शामिल हो हैं। अधिकारी ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया है कि फिलहाल तीन अमरीकी सैनिकों के घायल होने की सूचना है। वहीं तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो विस्फोट हुए हैं। मौके पर मौजूद तुर्की सेवा के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने दी बाइडेन को डिटेल जानकारी

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि सीएनएन रिपोर्ट कर रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस घटना की जानकारी डिटेल में दी गई है।
यह भी पढ़ें

Kabul Attack: बिडेन की आतंकियों को चेतावनी- हम भूलेंगे नहीं, माफ भी नहीं करेंगे, खोज-खोजकर शिकार करेंगे और तुम्हें मारेंगे

हवाई अड्डे के बाहर हजारों की संख्या में जमा हैं लोग
इस महीने की शुरुआत में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद से वहां से हजारों की संख्या में लोग हवाई सेवा से पश्चिम देशों तक पहुंचने के लिए पिछले कई दिनों से जमा हैं। पलायन का सिलसिला जारी है। घटना के समय भी एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में लोग जमा थे।
अमरीका ने लोगों से की थी सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
इससे पहले इस्लामिक स्टेट ( आईएस ) के आतंकवादियों द्वारा आतंकवादी हमले की संभावना को को ध्यान में रखते हुए अमरीका और सहयोगी देशों ने लोगों से काबुल हवाई अड्डे से दूर जाने की अपील की थी। अमरीका और नाटो देशों की सेनाएं 31 अगस्त से पहले अधिक से अधिक लोगों को वहां से बाहर निकालने में जुटी है। अफगान की सत्ता पर तालिबान नेतृत्व ने अमरीका को 31 अगस्त तक काबुल हवाई अड्डा खाली करने और अपने सैनिकों की वापसी अभियान को हर हाल में समाप्त करने कहा है।

Hindi News / World / Miscellenous World / Kabul Airport Blast: यूएस मरीन समेत 13 की मौत, ब्रिटेन में इमरजेंसी मीटिंग, फ्रांस ने वापस बुलाया राजदूत

ट्रेंडिंग वीडियो