यह Narco-Terror Module लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) के द्वारा संचालित किया जाता था।
पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दिया।
पुलिस के अनुसार हंदवाड़ा ( Handwara ) से लश्कर के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1.34 करोड़ रुपए की नकदी और 21 किलो हेरोइन बरामद हुई है।
BSF की अपने अस्पतालों को चेतावनी, Corona Patient को नहीं किया भर्ती तो होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार घाटी में लंबे समय से एक्टिव नार्को मॉडयूल का भंडाफोड़ करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस कप्तान की अगुवाई में एक विशेष जांच दल ( SIT ) का गठन किया गया है।
इस टीम को नार्को मॉड्यूल व उसके सोर्स का पता लगाने की टास्क दी गई है। हंदवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान डॉ. जीवी संदीप ने बताया कि दो हफ्ते पहलीे उनको इस मॉड्यूल की सूचना मिली थी।
तभी से पुलिस इस गिरोह का भंडाफोड़ करने की योजना बना रही थीे। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से 21 किलोग्राम हेरोइन, 1.34 करोड़ रूपए व नोट गिनने की मशीन मिली है। गिरफ्तार किए गए तीनों ही लोग लश्मीर के सहयोगी हैं।
Delhi Violence: पुलिस ने Chargesheet में किया दावा, Shahrukh Pathan दंगों की साजिश का हिस्सा
Community spread मे कितनी तेजी से फैलता है Corona Infection, दिल्ली में इसका कितना खतरा?
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार में आए लोगों के तार पाकिस्तान में बैठे आकाओं से जुड़े हैं। इनका मुख्य काम कश्मीर में लश्कर को मजबूत करना और मादक पदार्थों की आपूर्ति कर घाटी के युवाओं को नशे के रास्ते ले जाना है।
लश्कर के तीनों सहयोगियों की पहचान कर ली गई है। गिरोह के मुख्य आरोपी इंद्राबी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
जबकि दो अन्य के नाम मोमिन पीर और इकबाल-उल-इस्लाम है।