scriptPNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी लापता, तलाश में जुटी एंटीगुआ की पुलिस | Fugitive diamond Businessman Mehul Choksi Missing from antigua Police started search | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी लापता, तलाश में जुटी एंटीगुआ की पुलिस

PNB घोटाले के बाद पहले भारत से भागा, अब एंटीगुआ से भी लापता हुआ मेहुल चौकसी, परिवार भी परेशान

May 25, 2021 / 08:11 am

धीरज शर्मा

Fugitive diamond Businessman Mehul Choksi Missing from antigua Police started search

Fugitive diamond Businessman Mehul Choksi Missing from antigua Police started search

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले ( PNB Scam ) में आरोपी और भगोड़ा घोषित मेहुल चौकसी ( Mehul Choksi ) लापता हो गया है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उसका परिवार चिंतित है और मुझसे मिलने को कहा है। एंटीगुआ ( Antigua )पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है।
मंगलवार को एंटीगुआ की स्थानीय रिपोर्ट्स में भी चौकसी के लापता होने की पुष्टि हुई। आपको बता दें कि मेहुल चौकसी नीरव मोदी का मामा है और उसने एंटीगुआ में एक नागरिक के रूप में शरण मांगी है।
यह भी पढ़ेंः Dominos Pizza के 18 करोड़ ग्राहकों का डाटा हुआ लीक, ऐसे करें खुद को सुरक्षित

https://twitter.com/ANI/status/1396911612569604102?ref_src=twsrc%5Etfw
डिनर के लिए निकला और हो गया गायब
मेहुल के वकील का कहना है कि मेहुल चौकसी सोमवार को अपने घर से निकल कर द्वीप के दक्षिण हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्त्रां में डिनर करने के लिए निकला और फिर वापस नहीं लौटा। तब से ही उसका कोई पता नहीं है।
वहीं एंटीगुआ की स्थानीय मीडिया antiguanewsroom.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हीरा व्यापारी का वाहन शाम को जॉली हार्बर में मिला था। जबकि वकील के मुताबिक चौकसी के परिवार के लोग भी परेशान हैं और मुझे बातचीत के लिए बुलाया भी था। परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
वांटेड है चौकसी
आपको बता दें कि एंटीगुआ और बारबुडा में रहने वाले 61 वर्षीय भारतीय कारोबारी और गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चौकसी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) और प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने वांटेड घोषित किया है।
मेहुल चौकसी पर 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भागने से पहले पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) से 13,578 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने समेत 7,080 करोड़ रुपए के करीब का गबन करने का आरोप है।

पीएनबी धोखाधड़ी मामले में चौकसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। दरअसल चौकसी ने वर्ष 2017 में निवेश कार्यक्रम के जरिए एंटीगुआ और बरमुडा की नागरिकता ली थी,जिसके कुछ महीने बाद पीएनबी का घोटाला सामने आया था। यानी करीब चार वर्षों से चौकसी एंटीगुआ में रह रहा है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी पर हुई छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय ने 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी।
यह भी पढ़ेंः खुफिया रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाले खुलासा, दुनियाभर में यहां से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस

दुबई और यूएस में भी ग्राहकों को धोखा
पिछले साल दायर एक चार्जशीट में, ईडी ने दावा किया था कि चोकसी ने न केवल भारतीय बैंकों को बल्कि दुबई और संयुक्त राज्य अमरीका में भी ग्राहकों और ऋणदाताओं को धोखा दिया है। उनकी 2,500 करोड़ की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है।

Hindi News / world / Miscellenous World / PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी लापता, तलाश में जुटी एंटीगुआ की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो