scriptकेरल में RSS के 4 कार्यकर्ताओं पर जनलेवा हमला, धारदार हथियार से चेहरे पर किए कई वार | Four RSS worker killed in kannur keral | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

केरल में RSS के 4 कार्यकर्ताओं पर जनलेवा हमला, धारदार हथियार से चेहरे पर किए कई वार

पुलिस ने बताया कि चारों के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।

Nov 20, 2017 / 12:45 pm

Kapil Tiwari

RSS worker attack

Attacked on RSS worker

कन्नूर: केरल में संघ कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमलों का सिलसिला जारी है। सोमवार को केरल के कन्नूर में आरएसएस के चार कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया है। चारों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया है कि हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से चारों के मुंह पर हमला किया है।
रविवार को सीपीएम रैली पर हुआ था हमला
इससे पहले रविवार को भी एक रैली के दौरान सीपीएम कार्यकर्ताओं पर बम से हमला किया गया था, जिसमें 1 कार्यकर्ता घायल हो गया था। सीपीएम ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया था।
मुख्यमंत्री का गृहनगर है कन्नूर
आपको बता दें कि कन्नूर जिला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का गृहनगर है। यहां पिछले काफी समय से बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही हैं। यहां सीपीएम और आरएसएस कार्तकर्ताओं के बीच राज्य में सबसे ज्यादा झड़प हुई हैं।
योगी-अमित शाह ने निकाली थी जनरक्षा यात्रा
कन्नूर में बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर हाल ही में बीजेपी ने यहां जनकक्षा यात्रा भी निकाली थी, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला था। इस यात्रा के दौरान के दौरान अमित शाह ? और योगी आदित्यनाथ ने कन्नूर की सड़कों पर उतरते हुए जबर्दस्त विरोध किया था। बीजेपी का कहना है कि साल 2001 के बाद से अभी तक केरल में 120-150 के बीच में संघ कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं।
मेरठ में भी हुई हत्या
कन्नूर के अलावा यूपी के मेरठ में भी एक आरएसएस कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार को सुनील गर्ग नाम के संघ कार्यकर्ता का शव पुलिस को मिला। पुलिस ने बताया कि सुनील गर्ग लोहे के एक मशहूर व्यापारी भी थे। उन्हें अंतिम बार रविवार को भाजपा के नगर निगम प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते देखा गया था। पुलिस अधीक्षक मानसिंह (शहर) ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।
https://twitter.com/hashtag/RSS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / world / Miscellenous World / केरल में RSS के 4 कार्यकर्ताओं पर जनलेवा हमला, धारदार हथियार से चेहरे पर किए कई वार

ट्रेंडिंग वीडियो