इससे पहले रविवार को भी एक रैली के दौरान सीपीएम कार्यकर्ताओं पर बम से हमला किया गया था, जिसमें 1 कार्यकर्ता घायल हो गया था। सीपीएम ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया था।
आपको बता दें कि कन्नूर जिला मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का गृहनगर है। यहां पिछले काफी समय से बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही हैं। यहां सीपीएम और आरएसएस कार्तकर्ताओं के बीच राज्य में सबसे ज्यादा झड़प हुई हैं।
कन्नूर में बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर हाल ही में बीजेपी ने यहां जनकक्षा यात्रा भी निकाली थी, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला था। इस यात्रा के दौरान के दौरान अमित शाह ? और योगी आदित्यनाथ ने कन्नूर की सड़कों पर उतरते हुए जबर्दस्त विरोध किया था। बीजेपी का कहना है कि साल 2001 के बाद से अभी तक केरल में 120-150 के बीच में संघ कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं।
कन्नूर के अलावा यूपी के मेरठ में भी एक आरएसएस कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार को सुनील गर्ग नाम के संघ कार्यकर्ता का शव पुलिस को मिला। पुलिस ने बताया कि सुनील गर्ग लोहे के एक मशहूर व्यापारी भी थे। उन्हें अंतिम बार रविवार को भाजपा के नगर निगम प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते देखा गया था। पुलिस अधीक्षक मानसिंह (शहर) ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।