scriptEarthquake: कोरोना, तूफान के बीच भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत | Earthquake near Bangladesh India border magnitude 4.3 on richter scale | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Earthquake: कोरोना, तूफान के बीच भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत

-कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर बुधवार को भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए।-मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी और केंद्र राजधानी ढाका ( Dhaka ) के पास था। झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में घरों के बाहर निकल आए। -बुधवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके आए। बांग्लादेश के अलावा भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए।

Jun 03, 2020 / 12:31 pm

Naveen

https://hindi.oneindia.com/news/india/cyclone-nisarga-bmc-issues-helplines-numbers-and-dos-and-dont-list-for-mumbai-citizens-563420.html

Earthquake: कोरोना, तूफान के बीच भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत

नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर बुधवार को भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी और केंद्र राजधानी ढाका ( Dhaka ) के पास था। झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में घरों के बाहर निकल आए। हालांकि, किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

एएनआई के मुताबिक, बुधवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके आए। बांग्लादेश के अलावा भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए। एकबारगी तो दोनों देशों के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि भारत में पिछले हफ्ते ही दिल्ली ( Delhi Earthquake ) में भूकंप के झटके महसूस हुुए थे। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 दर्ज की गई थी। उस समय भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था।

Cyclone Nisarga Update: 1 बजे बाद अलीबाग से टकराएगा तूफान, BMC advisory- क्या करें और क्या नहीं

https://twitter.com/ANI/status/1268012235760099328?ref_src=twsrc%5Etfw

तूफान के बीच दहशत
भले ही भूकंप का केंद्र ढाका रहा हो, लेकिन भारत के लोगों में भी खौफ फैला हुआ है। कोरोना संकट और तूफान के बीच भूकंप की खबर सुनकर लोगों में भय का माहौल है। क्योंकि पिछले महीने दिल्ली एनसीआर समेत कई हिस्सों में 5 बार भूकंप के झटके महसूस हो चुके है। हालांकि, सभी की तीव्रता 5 से कम थी।

महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा में तूफान का खतरा
चक्रवाती तूफान निसर्ग ( Cyclone Nisarga ) आज दोपहर 1 बजे के बाद महाराष्ट्र के अलीबाग से टकरा सकता है। इसके खतरे से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। एनडीआरएफ समेत सभी एजेंनियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Earthquake: कोरोना, तूफान के बीच भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो