प्रारंभिक तौर पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप के इस झटके से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप का झटका आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि घरों में रखे सामान, पंखे आदि जोर-जोर से हिलने लगे। इसके बाद घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
चिली के ईस्टर आइलैंड में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 दर्ज की गई तीव्रता
बता दें कि इससे पहले इसी हफ्ते मंगलवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को 6.8 तीव्रता की भूकंप के झटके आए थे। इसमें भी किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी।
30 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र
अमरीकी भूगर्भ सर्वे ने बताया है कि भूकंप का केंद्र 30.7 किलोमीटर की गहराई में देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में ओवाले के पास था। यह स्थान राजधानी सेंटियागो से 400 किलोमीटर दूर उत्तर में है।
भूकंप के झटकों के बाद चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के भी घायल होने या हताहत होने या किसी के संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
चिली में भूकंप के जोरदार झटके, जमीन से 50.1 किलोमीटर की गहराई में था केंद्र
मालूम हो कि चिली पैसिफिक के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है। यहां पर अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जिनकी तीव्रता अमूमन 6 से अधिक होती है। इससे पहले चिली में 27 फरवरी 2010 में सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था। उस दौरान 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों से पूरा चिली थर्रा उठा था। इतनी शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद सुनामी आ गई थी। इस आपदा में 526 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि दर्जनों लोग लापता हो गए थे।