पाकिस्तान सरकार का दावा-इमरान का दावोस दौरा 10 साल में सबसे ‘कम खर्चीला’ होगा अमरीकी दूतावास पर ईरान के समर्थकों ने फेंके पत्थर गौरतलब है कि इराक में अमरीकी दूतावास के बाहर हजारों की संख्या में ईरानी समर्थकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ईरानी समर्थकों ने दूतावास पर पत्थर भी फेंके। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि इराक स्थित अमरीकी दूतावास पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में है।
इरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी राष्ट्रपति ने इसके बाद एक और ट्वीट कर ईरान को सबक सिखाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में संपत्ति का नुकसान होता है या फिर किसी जीवन को क्षति पहुंचती है तो ईरान इसके लिए जिम्मेदार होगा। इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। यह कोई चेतावनी नहीं है बल्कि स्पष्ट धमकी है। हैपी न्यू इयर!’
अमरीकी दूतावास के बाहर डटे इराकी सैनिक गौरतलब है कि अमरीका ने ईरान पर काफी सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान के समर्थक सोमवार से ही बगदाद स्थित अमरीकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी टेंट लगाकर अमरीका के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।