scriptCoronavirus संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा Cyclone Cristobal, कई शहरों में बाढ़ | Cyclone Cristobal hits us gulf coast heavy rain thunderstorm floods | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा Cyclone Cristobal, कई शहरों में बाढ़

-दुनिया में कोरोना ( Coronavirus ) की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका ( USA ) में भीषण तूफान से भारी तबाही मचा रखी है।
-रविववार को एक असंतुलित उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्रिस्टोबल’ लुसियाना ( Cyclone Cristobal ) के तट टकराया। जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) का दौर जारी रहा।
-खतरनाक तूफान के चलते मिसिसिपी समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप नगर के कई इलाके जलमग्न हो गए और बाढ़ ( Flood ) के हालात बन गए।

Jun 08, 2020 / 06:32 pm

Naveen

Cyclone Cristobal hits us gulf coast heavy rain thunderstorm floods

Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा Cyclone Cristobal, कई शहरों में बाढ़

दुनिया में कोरोना ( Coronavirus ) की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका ( USA ) में भीषण तूफान से भारी तबाही मचा रखी है। रविववार को एक असंतुलित उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्रिस्टोबल’ लुसियाना ( Cyclone Cristobal ) के तट टकराया। जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) का दौर जारी रहा।

खतरनाक तूफान के चलते मिसिसिपी समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप नगर के कई इलाके जलमग्न हो गए और बाढ़ ( Flood ) के हालात बन गए। क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच दस्तक दी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तूफान की रफ्तार 80 से 100 के बीच थी। नेशनल वेदर सर्विस ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

https://twitter.com/hashtag/mswx?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बाढ़ में घिरे कई इलाके
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, तटीय मिसिसिपी में बाढ़ का पानी सड़कों तक फैल गया। जिसके कारण गाड़ियां एवं ट्रक जैसे बड़े वाहन भी बह गए। अधिकारियों ने कहा कि आपात सेवा कर्मियों ने कई मोटर चालकों को बाढ़ के पानी से बाहर निकालने में मदद की। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले कुछ घंटों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश से मध्य खाड़ी तट और मिसिसिपी घाटी के भीतर तक बाढ़ आ सकती है।

दक्षिणी मेक्सिको में हालात खराब
दक्षिणी मेक्सिको और उत्तरी मध्य अमेरिका के चक्रवाती तूफान क्रिस्टोबाल से बाढ़ के हालात बने हुए है। बता दें कि क्रिस्टोबल एक चक्रवाती तूफान का नाम है। इस सप्ताह के अंत में, क्रिस्टोबाल उत्तर की ओर ट्रैक करेगा और मैक्सिको की पश्चिमी खाड़ी के माध्यम से और संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर प्रभाव डालेगा। बता दें इस तूफान ने बुधवार को दक्षिण-पूर्वी मैक्सिको में लैंडफॉल किया है।

Hindi News / World / Miscellenous World / Coronavirus संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा Cyclone Cristobal, कई शहरों में बाढ़

ट्रेंडिंग वीडियो