खतरनाक तूफान के चलते मिसिसिपी समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप नगर के कई इलाके जलमग्न हो गए और बाढ़ ( Flood ) के हालात बन गए। क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच दस्तक दी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तूफान की रफ्तार 80 से 100 के बीच थी। नेशनल वेदर सर्विस ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बाढ़ में घिरे कई इलाके
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, तटीय मिसिसिपी में बाढ़ का पानी सड़कों तक फैल गया। जिसके कारण गाड़ियां एवं ट्रक जैसे बड़े वाहन भी बह गए। अधिकारियों ने कहा कि आपात सेवा कर्मियों ने कई मोटर चालकों को बाढ़ के पानी से बाहर निकालने में मदद की। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले कुछ घंटों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश से मध्य खाड़ी तट और मिसिसिपी घाटी के भीतर तक बाढ़ आ सकती है।
दक्षिणी मेक्सिको में हालात खराब
दक्षिणी मेक्सिको और उत्तरी मध्य अमेरिका के चक्रवाती तूफान क्रिस्टोबाल से बाढ़ के हालात बने हुए है। बता दें कि क्रिस्टोबल एक चक्रवाती तूफान का नाम है। इस सप्ताह के अंत में, क्रिस्टोबाल उत्तर की ओर ट्रैक करेगा और मैक्सिको की पश्चिमी खाड़ी के माध्यम से और संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर प्रभाव डालेगा। बता दें इस तूफान ने बुधवार को दक्षिण-पूर्वी मैक्सिको में लैंडफॉल किया है।