scriptकोरोना वैक्सीन Sputnik V का 85% लोगों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं, जानें कब तक होगी उपलब्ध | COVID-19 Vaccine Sputnik V Caused No Side Effects in 85% Patients | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोरोना वैक्सीन Sputnik V का 85% लोगों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं, जानें कब तक होगी उपलब्ध

रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन (Russia Coronavirus Vaccine) Sputnik V का 85 प्रतिशत लोगों पर कोई साइड इफेक्ट (Coronavirus Vaccine Side Effects) नहीं देखा गया है। इसे बनाने वाले गमलेया रिसर्च सेंटर के हेड अलेग्जेंडर ने यह खुशखबरी दी है….

Oct 28, 2020 / 11:41 am

भूप सिंह

coronavirus_vaccine-1.jpg

नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) फैली है। हर कोई लगभग मार्च के बाद कोरोना (corona) के डर के साये में ही जी रहा है। बीच-बीच में कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बनाने को लेकर खबरें आती रहती हैं, लेकिन अभी तक कोई भी वैक्सीन पास होकर मार्केट में नहीं आई है। अब खबर आ रही है कि रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन (Russi coronavirus us Vaccine) Sputnik V का 85 प्रतिशत लोगों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। इसे बनाने वाले गमलेया रिसर्च सेंटर के हेड अलेग्जेंडर ने बीते सोमवार को यह खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट 15 प्रतिशत लोगों पर देखे गए हैं। बता दें कि Sputnik V के तीसरे चरण के ट्रायल चल रहे हैं।

coronavirus_vaccine.jpg

अगस्त में रजिस्टर हुई थी Sputnik V
रूस ने इस साल अगस्त में कोरोना वायरस की अपनी पहली वैक्सीन Sputnik V को रजिस्टर कराया था। हालांकि रजिस्टर होते ही यह वैक्सीन सवालों के घेरे में आ गई थी। पश्चिमी देशों ने आरोप लगाया था कि रूस सिर्फ वैक्सीन की दौड़ में आगे निकलने के लिए जल्दबाजी कर रहा है क्योंकि तीसरे फेज का ट्रायल हुए बिना ही उसने वैक्सीन को रजिस्टर करा दिया था। पश्चिमी देशों के आरोप पर रूस ने कहा था कि उसने अपनी पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर वैक्सीन बनाई है इसलिए यह सब इतनी जल्दी हो गया है।

 

coronavirus_vaccine-2.jpg

दुनिया के कई देश वैक्सीन की रेस में
कोरोना की वैक्सीन की रेस में दुनिया के कई देश लगे हुए हैं, जिनमें चीन, अमरीका, रूस के अलावा भारत और इस्राइल भी शामिल हैं। भारत स्वदेशी टीके के अलावा कई अन्य देशों के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम कर रहा है। हालांकि, अभी तक कोई भी वैक्सीन ट्रायल के बाद पास नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना की वैक्सीन 2021 तक लोगों तक पहुंच पाएंगी। वहीं तमाम अनुमानों के इतर कई देश की सरकारें जल्द से जल्द टीके को आम लोगों के लिए जारी करना चाहती हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / कोरोना वैक्सीन Sputnik V का 85% लोगों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं, जानें कब तक होगी उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो