इसके साथ ही वह दुनिया की पहली व्यक्ति हैं जिन्हें ह्यूमन ट्रायल पूरा होने के बाद फाइजर-बायोएनटेक का कोरोना वैक्सीन ( Pfizer BioNTech Corona Vaccine ) लगाया गया है। यही कारण हैं कि दुनियाभर के सोशल मीडिया कीनान की चर्चा हो रही है।
Britain: सरकार की बड़ी घोषणा, कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर मिलेगा मुआवजा
लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक का कोरोना टीका लगाने वाले दूसरे व्यक्ति की भी चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इसकी चर्चा जमकर की जा रही है। इसके पीछे मूल कारण उसका नाम है। दरअसल, फाइजर का कोरोना टीका लगाने वाले इस दूसरे शख्स का नाम विलियम शेक्सपियर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विलियम शेक्सपियर की चर्चा
बता दें कि कोरोना टीका लगाने के बाद सोशल मीडिया पर 81 वर्षीय विलियम शेक्सपियर ( William Shakespeare ) की चर्चा जोरों पर है। चूंकि जिस जगह मिडलैंड्स के कोवेंट्री में यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में विलियम को टीका लगाया गया है वह महान लेखक विलियम शेक्सपियर के जन्म स्थान से ज्यादा दूर नहीं है।
एक यूजर ने लिखा कि यदि कीनान को पेशेंट 1A कहा जाएगा तो क्या सेक्सपियर को पेशेंट 2B या नॉट 2B कहा जाएगा? एक अन्य यूजर ने लिखा कि शेक्सपियर भी कोरोना वैक्सीन से नहीं बच पाए। एक और यूजर ने लिखा कि दुनिया हमेशा पहले स्थान आने वालों को याद करती है, जबकि ये ऐसे शख्स बन गए हैं, जिन्हें दूसरा नंबर आने पर भी हमेशा याद किया जाएगा।
Coronavirus: America ने Pfizer से Vaccine की 10 करोड़ खुराक खरीदने का किया करार
सबसे बड़ी बात कि जब विलियम शेक्सपियर का नाम लाइव टेलिविजन में ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक ले रहे थे तब अपनी मुस्कुराहट को नहीं रोक पाए। बता दें कि कोरोना वैक्सीन के सार्वजनिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे एक ऐतिहासिक पल बताते हुए एक बड़ी प्रगति करार दिया। उन्होंने ब्रिटेन में मंगलवार को वी-डे या वैक्सीन-डे होने की बात भी कही।