scriptलीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर, अभी तक हो चुके कई इलाके आतंकियों से मुक्त | American troops air strike 17 terror kills in southern Libya | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर, अभी तक हो चुके कई इलाके आतंकियों से मुक्त

अमरीका अफ्रीका कमांड (एफ्रीकॉम) ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के साथ समन्वय में इस हमले को अंजाम दिया

Sep 28, 2019 / 11:37 am

Prashant Jha

लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर,

लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर,

त्रिपोली। दक्षिण पश्चिम लीबिया में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 17 आतंकवादी मारे गए हैं। अमरीका अफ्रीका कमांड (एफ्रीकॉम) ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के साथ समन्वय में इस हमले को अंजाम दिया।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, एफ्रीकॉम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “लीबिया सरकार के साथ राष्ट्रीय समन्वय में अमरीका अफ्रीका कमांड ने दक्षिण-पश्चिम लीबिया में हवाई हमले कर आईएसआईएस-लीबिया के आतंकवादियों को निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें: नौसेना के बेड़े में शामिल पनडुब्बी INS खंडेरी की ये हैं खासियत, साइलेंट किलर की ताकत से कांपेंगे दुश्मन

एक भी नागरिक हताहत नहीं

समाचार ऐजेंसी के बयान में कहा गया कि हवाई हमले में 17 आतंकवादी मारे गए, जिसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। एफ्रीकॉम की डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस हीडी बर्ग ने कहा कि आईएसआईएस-लीबिया के खिलाफ चल रहा अभियान दर्शाता है कि अमरीका अफ्रीका कमांड निर्दोष लीबियाई लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकवादी नेटवर्क को लगातार निशाना बना रहा है।

13 सितंबर को सैन्य शिवर पर हमला

गौरतलब है कि लीबिया के तरहूना शहर में सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने ड्रोन से हमला किया था। 13 सितंबर को लीबिया सैनिकों पर आतंकी ने हमला बोला था। जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई था। एक कर्नल, एक कैप्टन और सैनिक की मौत हो गई थी। लीबिया सेना लगातार जवाब दे रही है। इससे पहले मई महीने में ISIS के हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: पारा शिक्षक हत्याकांड: एनोस एक्का को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सशर्त जमानत मिली

कई इलाके आतंक के कब्जे से मुक्त

दक्षिण लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के समर्थकबलों को निशाना बना कर किए गए ISIS के हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि अमरीका लीबिया में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए अभियान चल रखा है। अमरीका अभी तक कई इलाके को आतंकवाद के कब्जे से मुक्त करा चुका है।

 

Hindi News / World / Miscellenous World / लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर, अभी तक हो चुके कई इलाके आतंकियों से मुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो