scriptअमरीका: शादी के लिए गर्लफ्रैंड को गहरे पानी में प्रपोज कर रहा था प्रेमी, डूबने से हुई मौत | America: Boyfriend was proposing girlfriends in deep water for marriage, drowning died | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका: शादी के लिए गर्लफ्रैंड को गहरे पानी में प्रपोज कर रहा था प्रेमी, डूबने से हुई मौत

स्टीवन वीबर नाम का शख्स अपनी गर्लफ्रैंड एन्टोइने के साथ छुट्टियां मनाने के लिए तंजानिया गए थे
अमरीका में वीबर के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें फेसबुक पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं

Sep 21, 2019 / 03:51 pm

Anil Kumar

girlfriend_purpose.jpg

न्यूयॉर्क। अपनी प्रेमिका को अलग अंदाज में प्रपोज कर हमेशा के लिए यादें ताजा करने की खबरें आपने अक्सर सुनी होगी। अब ऐसा ही कुछ अमरीका में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए कुछ अनौखा अंदाज अपनाया। लेकिन शादी का यह प्रपोजल उसे काफी महंगा पड़ गया।

दरअसल, अमरीका के लुइसियाना के रहने वाले एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रैंड को गहरे पानी में जाकर प्रपोज करने की कोशिश की। इस दौरान वह पानी के अंदर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, स्टीवन वीबर नाम का शख्स अपनी गर्लफ्रैंड एन्टोइने के साथ छुट्टियां मनाने के लिए तंजानिया गए थे। इसी दौरान वह अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक अनौखा तरीका अपनाया, तभी यह दुखद घटना घटी।

प्रेमी के साथ शादीशुदा महिला देख रही थी फिल्म वहीं पहुंच गया पति, पति को देखते ही महिला ने पलट दी बाजी

इस दुखद घटना को लेकर स्टीवन वीबर की प्रेमिका एन्टोइने ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर इसकी जानकारी साझा की है। एन्टोइने ने अपने प्रेमी वीबर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि स्टीवन जैसे इंसान को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है। आपसे जो भी मिला, आपने हमेशा उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया।

उन्होंने आगे लिखा कि आप उन गहराइयों से वापस लौट नहीं सकते कि मेरे जवाब को सुन पाएं। हां.. हां.. मैं आपसे ही शादी करूंगी।

वीडियो में पानी के अंदर दिख रहे हैं वीबर

आपको बता दें कि इस पूरे घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि व गहरे पानी में गोता लगा रहे हैं। वीबर के हाथ में एक जिपलॉक बैग है। वे बैग के अंदर से एक लेटर निकालता है और दिखाता है। इस लेटर में वे ऐन्टोइने को शादी के लिए प्रपोज करते हैं।

वीडियो में वीबर ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वे पानी के अंदर ज्यादा देर तक अपनी सांस को नहीं रोक सकते हैं, ताकि वे सबकुछ बता सकें कि मैं तुमसे (ऐन्टोइने) कितना प्यार करता हूं। मैं तुमसे जितना प्यार करता हूं, हर दिन उतना ही बढ़ता चला जाता है।

लड़की को फेसबुक पर हुआ प्यार, दोनों 1 साल लिव इन रिलेशन में रहे, फिर शादी का वादा कर प्रेमी फरार

यह सब कहते हुए वीबर बैग से एक रिंग निकालते हैं, इसी कर्म में उनकी सांसे धीरे-धीरे धमने लगती है और फिर उनकी मौत हो जाती है।

पूरे अमरीका में एन्टोइने का यह अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब तक हजारों लोग फेसबुक पर उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / अमरीका: शादी के लिए गर्लफ्रैंड को गहरे पानी में प्रपोज कर रहा था प्रेमी, डूबने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो