scriptयमन: विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर बोला हमला, विमान में लगी आग | Yemen: Rebels attack airport, aircraft fire | Patrika News
विविध भारत

यमन: विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर बोला हमला, विमान में लगी आग

 Highlights

आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया है।
इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

Feb 11, 2021 / 12:39 am

Mohit Saxena

plane cought fire
दुबई। यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिण पश्चिम सउदी अरब में अभा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाया है। यहां पर उन्होंने हमला किया। इससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग लग गई। सऊदी सरकारी टीवी ने इस बात की जानकारी दी है।
राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, चार लाख के बजाय अब 40 लाख ट्रैक्टर लेकर आएंगे

स्थानीय मीडिया के अनुसार बुधवार को लगी आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हवाईअड्डा यमन की सीमा के करीब है।
हूती विद्रोही अक्सर सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहते हैं। हाल के सालों में इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दर्जनों अन्य घायल हुए थे।
हालांकि,बुधवार की घटना पहला हमला है। इसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। उड़ानों की जानकारी देने वाली साइटों पर उड़ानों के आवागमन में देरी हुई। इन्हें रद्द कर दिए जाने की जानकारी दी जा रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z8p1d

Hindi News / Miscellenous India / यमन: विद्रोहियों ने हवाईअड्डे पर बोला हमला, विमान में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो