1.
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है
और गुरु ही भगवान शंकर है
गुरु ही साक्षात परब्रह्म है
ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2021
2.
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं।
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय।
शुभ गुरु पूर्णिमा
Happy Guru Purnima 2021
Guru Purnima Special 2021 : यह समझना जरूरी है कि वास्तव में गुरु होता क्या है?
3.
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2021
गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
Happy Guru Purnima 2021
5.
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाक़ाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें!
Happy Guru Purnima 2021
गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें
अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2021 7.
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Guru Purnima 2021
गुरु पूर्णिमा गुरु की महिमा अपरम्पार है!
गुरु गूंगे गुरु बाबरे गुरु के रहिये दास,
गुरु जो भेजे नरक को,
स्वर्ग कि रखिये आस!
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Happy Guru Purnima 2021