नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर मौसम ( Weather Update Today ) ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में जहां गर्मी ने फिर जोर पकड़ा है, वहीं कई राज्यों में जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो देश में अगले 24 घंटों के दौरान 20 राज्यों में भारी बारिश की आशंका है।
इन 20 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे जिन राज्यों में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है उनमें विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इनके अलावा केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों में आने वाले कुछ घंटों में जोरदार बारिश की संभावना है। इन राज्यों में हो रही अच्छी बारिश आपको बता दें कि पिछले हफ्ते से देश के कई राज्यों में मानसून जरूरत से ज्यादा मेहरबान नजर आ रहा है।
कई राज्य ऐसे हैं जहां अच्छी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इनमें मध्य प्रदेश सबसे आगे रहा। इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मूसलाधार बारिश ने बुरा हाल कर रखा है।
तूफान की आशंका के चलते मछुआरों को सलाह मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में तूफान की भी आशंका जताई है। इनमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ये तूफान आ सकता है। यही वजह है कि तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। इनमें देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में पहले से हो रही बारिश अब और ज्यादा जोर पकड़ सकती है। इन इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार मौसम की जानकारी देने वाले निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है और इसी वजह से उसने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।
इससे पहले विभाग ने हिमाचल के सोलन, मंडी, बिलासपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई थी जहां अच्छी बारिश हुई।