हालांकि बारिश के बाद भी मौसम में ठंडक की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
केजरीवाल की तारीफ से कांग्रेस में घमासान, मिलिंद देवड़ा और अजय माकन भिड़े
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और उच्च हिमालयी क्षेत्रों से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली का तापमान 10 फरवरी तक सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया था।
इसके बाद हवाओं के रुख में अचानक आए बदलावा की वजह से मौसम ने गरमाहट का एहसास कराया है। यही वजह है कि गुरुवार सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, दिल्ली में रविवार को प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 208 रहा।
यह जानकारी केंद्र संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्ट एंड रिसर्च (सफर) ने दी।
रामलीला मैदान से बोले केजरीवाल- गांव में फोन कर बोल दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बन गया
दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, 35000 जवानों के बलिदान को दिल से नमन
एक्यूआई 0-50 को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 को अत्यंत खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जाता है।
क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 की संख्या क्रमश: 93 और 178 मापी गई। सफर ने आगे कहा कि रविवार को सांस संबंधी समस्याओं में बढ़ोत्तरी स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।